App To Watch Free IPL 2021 : नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आईपीएल 2021 शुरू हो गया है। आईपीएल के लाइव मैच को देखने के लिए आप लोग कई तरह की ऐप इंस्टॉल करते है मगर आपको वो ऐप लाइव मैच नहीं दिखाता है, जिसकी वजह से आपके हाथों निराशा ही लगती है। यही वजह है जिसके कारण आप आईपीएल मैच नहीं देख पाते या फिर यूँ कहूं की आप पैसे खर्च करके Hotstar जैसे एप्लीकेशन से महीने भर या साल भर का प्रीमियम रिचार्ज करवाते हो जो की आपके बिलकुल काम नहीं आता, या यूँ कहु की आप सिर्फ आईपीएल मैच देखने के लिए बेवजह पैसे खर्च करते हो।

आप लोगो की इस समस्या को दूर करने के लिए ही आज में आपके लिए ये लिख रहा हूँ। अब में आपको बताऊंगा की कैसे और किस ऐप की मदद से आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो, वो भी बिना एक रुपए खर्च किये।
Read : Mitron App क्या है, किस देश का है और इसका इस्तेमाल कैसे करें | Mitron App in hindi
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser खोल लेना है उसके बाद गूगल पर Thop Tv सर्च करना है। उसके बाद आपको आपकी स्क्रीन के सामने बहुत से वेबसाइट दिखाई देगी। तो दोस्तों आपको दूसरे या तीसरे नंबर की वेबसाइट होगी Thoptv.download.कॉम उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसको थोड़ा सा नीचे की और लेकर जाना जहां पर आपको Download App दिखाई दे उस पर क्लिक कर दे।
तो दोस्तों इस तरह से आपके मोबाइल में Thop Tv App Download हो जाएगा। उसके बाद आपको अपने Chrome Browser के Download में जाकर इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। इस तरह से ये ऐप आपके एंड्रॉइड मोबाइल में इंस्टॉल हो जायगा उसके बाद आपको मैच देखने के लिए थोड़ी सी मेहनत और करनी पड़ेगी।

आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Thop टीवी को ओपन करे और उसके बाद आप सब के सामने आईपीएल हिंदी ग्लोबल या फिर आईपीएल इंग्लिश ग्लोबल में लिखा हुआ कुछ आ रहा होगा। जैसे ही आप लोग उसको ओपन करोगे तो आपके सामने हिंदी ग्लोबल में Server 1 और Server 2 दिखाई देगा। इस दौरान आपको सर्वर 1 पर क्लिक करना है जिसके तुरंत बाद आपका लाइव आईपीएल मैच शुरू हो जायगा वही अगर आपको मैच की गुणवत्ता देखना है तो आपको सेटिंग के अंदर हाई, लॉव, मीडियम गुणवता का चयन कर सकते है। अपनी इंटरनेट स्पीड के अनुसार आप मैच का लुत्फ़ उठा सकते है।
अगर आप इंग्लिश में मैच देखना पसंद करते है तो आपको उसके लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा बस ठीक उसी प्रकार से आप इंग्लिश पर क्लिक करोगे तो वही 2 सर्वर आपके सामने मौजूद होंगे ठीक उसी प्रकार से इनका चयन करके। आप अपने एंड्राइड मोबाइल में आप फ्री में आईपीएल के सभी मैच लाइव देख सकते है।
तो दोस्तों अगर आप भी आईपीएल के दीवाने है और फ्री में लाइव मैच देखना चाहते है तो जल्दी से जाकर आप भी अपने मोबाइल में इस ऐप को तुरंत डाउनलोड करे।